नोएडा सेक्टर-66 ममूरा में रातभर गुल रही बिजली : ग्रामवासी परेशान

नोएडा सेक्टर-66 ममूरा में रातभर गुल रही बिजली:  ग्रामवासी परेशान


नोएडा के सेक्टर-66 स्थित ममूरा गाँव की गलियों में 21 सितंबर 2025 की रात से 22 सितंबर की सुबह तक बिजली संकट ने लोगों की जिंदगी मुश्किल कर दी। रात करीब 10 बजे से लेकर अगली सुबह 11 बजे तक लगातार बिजली गुल रही। यह कोई पहली घटना नहीं थी, बल्कि लंबे समय से चले आ रहे बिजली संकट का ताज़ा उदाहरण है।

जेई नव तेज सिंह का बयान और हकीकत

अवर अभियंता (जेई) नव तेज सिंह ने हाल ही में गाँव के लोगों को आश्वासन देते हुए कहा था –
"हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी को। आशा है अब ओवरलोड की समस्या नहीं होगी। आपको भी शुभकामनाएं और उम्मीद है कि आपका और ग्रामवासियों दोनों का सिरदर्द अब खत्म हो जाएगा।"

लेकिन वास्तविकता इससे बिल्कुल उलट रही। बयान देने के महज़ दो-तीन दिन बाद ही पूरे गाँव ने 12 घंटे से भी ज्यादा का बिजली संकट झेला। लोग बार-बार विभाग से संपर्क करते रहे, पर उन्हें सिर्फ एक ही जवाब मिला – “30-40 मिनट में बिजली आ जाएगी।” मगर वह 30-40 मिनट पूरी रात बीत जाने के बाद भी पूरे नहीं हुए।

आधिकारिक शिकायत और हेल्पलाइन मैसेज

ग्रामीणों ने UPPCL हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद उपभोक्ता को मिला मैसेज कुछ यूं था:

“Dear Customer 8700126138, your complaint regarding SUPPLY RELATED is registered and registration number is PV20092500331. Complaint assigned to JE Navtej Singh, contact number 7290055903, from 33/11 KV S/S Sector-67. – UPPCL Helpline Sub Station.”

यह मैसेज इस बात का प्रमाण है कि शिकायत दर्ज हुई और जिम्मेदारी भी तय की गई, लेकिन इसके बावजूद सप्लाई बहाल नहीं हो सकी। यानी आधिकारिक स्तर पर भी सिस्टम फेल हो गया।

रातभर का दर्द: उमस, गर्मी और परेशानियां

21 सितंबर की रात बेहद उमसभरी और गर्म थी। बिजली न होने के कारण पंखे बंद रहे, कूलर और एसी ठप पड़े रहे। छोटे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए यह रात किसी परीक्षा से कम नहीं थी।

  • बच्चे बार-बार रोते रहे, माता-पिता उन्हें हाथ से हवा करते रहे।

  • बुजुर्गों की नींद हराम हो गई, उनकी तबीयत बिगड़ने का खतरा मंडराता रहा।

  • बीमार लोग जिनकी दवाओं या मशीनों पर निर्भरता थी, उन्हें सबसे ज्यादा कठिनाई झेलनी पड़ी।

गाँव के लोग कहते हैं कि दिसंबर-जनवरी से लगातार यह बताया जा रहा था कि “मेंटेनेंस का काम चल रहा है, आगे से दिक्कत नहीं होगी।” लेकिन हर बार की तरह इस बार भी हकीकत उलट निकली।

बिजली विभाग की लापरवाही

स्थानीय लोगों का कहना है कि सबसे बड़ी समस्या बिजली विभाग की लापरवाही है। जब भी कोई शिकायत की जाती है, तो सिर्फ “अभी 30 मिनट में सप्लाई बहाल हो जाएगी” का जवाब दिया जाता है। लेकिन न तो समय पर कार्रवाई होती है और न ही कोई पारदर्शिता दिखाई देती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post