सेक्टर 63A नोएडा में जनसंवाद : विधायक पंकज सिंह के निर्देशन में प्राधिकरण अधिकारियों से हुई विशेष बैठक

 सेक्टर 63A नोएडा में जनसंवाद : विधायक पंकज सिंह के निर्देशन में प्राधिकरण अधिकारियों से हुई विशेष बैठक

नोएडा, 25 जुलाई 2025 – आज माननीय विधायक श्री पंकज सिंह जी के कुशल नेतृत्व में सेक्टर 63A नोएडा की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर एक महत्वपूर्ण संवाद आयोजित किया गया। इस संवाद में आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री महेश चौहान, एवं फोनरवा अध्यक्ष श्री योगेन्द्र शर्मा की विशेष उपस्थिति रही।


इस जनसंवाद का उद्देश्य सेक्टर में व्याप्त जन-सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को चिन्हित करना और उनके समाधान हेतु अधिकारियों को प्रभावी दिशा-निर्देश देना था। बैठक में नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सेक्टरवासियों की ओर से ओम् रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (ओम् RWA) ने जल आपूर्ति, सीवर लाइन, सड़क निर्माण, ग्रीन बेल्ट, पथ प्रकाश, और स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं को विस्तारपूर्वक रखा।

बैठक में प्रमुख मुद्दे और मांगें इस प्रकार रहीं:

A और D ब्लॉक में पानी की सीधी ओवरहेड टैंक से आपूर्ति,

सीवर लाइनों की सफाई व रीकनेक्शन कार्य,

ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण हटवाना व सौंदर्यकरण,

सड़कों की मरम्मत और डेंगू रोधी फॉगिंग,

कूड़ा उठाने की व्यवस्था में सुधार,

FNG फेसिंग पर सुरक्षा दीवार व अवैध प्रवेश रोकने हेतु गेट लगवाना,

पुराने सीवर कनेक्शनों की मरम्मत,

सोलर लाइट और पीने के पानी की सार्वजनिक व्यवस्था इत्यादि।


बैठक में ओम् RWA अध्यक्ष श्री ओमपाल शर्मा, महामंत्री श्री मुकेश शर्मा, और उनकी पूरी टीम ने सेक्टरवासियों की ओर से इन समस्याओं को मजबूती से उठाया। अधिकारियों द्वारा कई समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन भी दिया गया, और कुछ पर तत्काल कार्रवाई की शुरुआत भी हुई।

ओम् RWA ने इस सकारात्मक पहल के लिए माननीय विधायक पंकज सिंह जी, दोनों अध्यक्ष महोदयगण एवं नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि भविष्य में भी इसी तरह जनहित के कार्यों में सक्रिय भागीदारी बनी रहेगी।

📌 यह संवाद सेक्टर 63A के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे वहां के नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध हो सकेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post