व्यापारियों की समस्याओं को जानने नोएडा पहुँचे बनवारीलाल कंछल, बिजली दरों और टोल छूट पर दी अहम जानकारी

व्यापारियों की समस्याओं को जानने नोएडा पहुँचे बनवारीलाल कंछल, बिजली दरों और टोल छूट पर दी अहम जानकारी

दिनांक : 29 जुलाई 2025, स्थान : नोएडा


व्यापारियों की समस्याओं को जानने नोएडा पहुँचे बनवारीलाल कंछल, बिजली दरों और टोल छूट पर दी अहम जानकारी

नोएडा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष श्री बनवारीलाल कंछल ने मंगलवार को नोएडा का दौरा कर व्यापारियों की समस्याओं को जाना।
इस अवसर पर नोएडा इकाई के चेयरमैन श्री नरेश कुच्छल एवं अध्यक्ष श्री राम अवतार सिंह ने उनका फूलों का गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया।

बैठक के दौरान व्यापारिक प्रतिनिधियों ने बिजली विभाग की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।
श्री नरेश कुच्छल एवं श्री राम अवतार सिंह ने कहा कि–

"हम वर्तमान समय में विद्युत विभाग द्वारा की जा रही दरों में वृद्धि का पुरजोर विरोध करते हैं। यदि विभाग सीमावर्ती राज्यों के बराबर दरें तय करता है, तो हम उसका समर्थन करेंगे, अन्यथा पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।"

नोएडा इकाई ने सरकार से स्पष्ट मांग की कि विद्युत दरें अन्य पड़ोसी राज्यों के समकक्ष लाई जाएं ताकि आम उपभोक्ताओं और व्यापारियों पर आर्थिक बोझ न बढ़े।

इस दौरान चेयरमैन नरेश कुच्छल ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा घोषित 15 अगस्त 2025 से लागू होने वाली नई टोल नीति की सराहना की।
उन्होंने बताया कि–

"अब अगर कोई वाहन मालिक 3000 रुपये फास्टैग में जमा करता है, तो वह एक साल में 200 बार देश के किसी भी टोल से बिना अतिरिक्त शुल्क यात्रा कर सकता है। यह नियम आम जनमानस और व्यापारिक वर्ग के लिए एक बड़ी राहत है।"

उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मंत्री श्री नितिन गडकरी का 7 करोड़ व्यापारियों की ओर से आभार जताया।

अध्यक्ष श्री राम अवतार सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा बजट में दी गई रियायतों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि–

"अब 12 लाख तक की वार्षिक आय कर-मुक्त होगी, टीडीएस की सीमा 50,000 से बढ़ाकर 1,00,000 कर दी गई है और आयकर रिटर्न फाइल करने की सीमा 4 वर्ष कर दी गई है। इसके साथ ही छोटे उद्योगों को क्रेडिट कार्ड देने का निर्णय ऐतिहासिक है। यह सभी कदम व्यापारियों को राहत प्रदान करेंगे।"

वरिष्ठ महामंत्री श्री मनोज भाटी ने नोएडा में जबरन लगाए जा रहे प्रीपेड मीटरों पर चिंता जताते हुए कहा कि–

"यह आम जनता के शोषण का माध्यम बन रहा है, और हम इस अन्याय के खिलाफ खड़े रहेंगे।"

प्रांतीय अध्यक्ष श्री बनवारीलाल कंछल ने सभी व्यापारियों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि–

"व्यापारियों की एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। इसी के चलते सरकार हमारी बातों को गंभीरता से ले रही है। हम भविष्य में भी सभी व्यापारिक समस्याओं को पूरी शक्ति से उठाते रहेंगे।"

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ महामंत्री श्री दिनेश महावर, श्री महेंद्र कटारिया, श्री ओमपाल शर्मा, श्री सुभाष त्यागी, श्री बृजमोहन राजपूत, श्री विक्रांत चौहान, श्री अंकित कौशिक, श्री पीयूष वालिया सहित कई अन्य व्यापारी गण उपस्थित रहे।


समाज और सरकार दोनों को जोड़ने वाला यह संवाद व्यापारिक जागरूकता का प्रतीक है। आवश्यक है कि सभी व्यापारी नई नीतियों का लाभ उठाएं, और जनहित में एकजुट रहें।

#नोएडा #व्यापारसमाचार #बिजलीदरें #फास्टैग2025 #बजट2025 #dainikpadtaal 

Post a Comment

Previous Post Next Post