नोएडा व्यापारी प्रतिनिधिमंडल ने एडिशनल कमिश्नर से की मुलाकात, व्यापारियों की समस्याएं रखीं

 नोएडा व्यापारी प्रतिनिधिमंडल ने एडिशनल कमिश्नर से की मुलाकात, व्यापारियों की समस्याएं रखीं

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने एडिशनल कमिश्नर, सचल दल, श्री विवेक आर्या से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान व्यापारियों को आए दिन विभागीय कार्यवाहियों के चलते हो रही परेशानियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सचल दल के अधिकारियों द्वारा कभी-कभी छोटी-मोटी त्रुटियों के आधार पर व्यापारियों की गाड़ियों को जब्त कर लिया जाता है या उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है, जिससे उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। पदाधिकारियों ने मांग की कि विभागीय कार्यवाहियों में पारदर्शिता और व्यवहारिकता लाई जाए ताकि व्यापारी वर्ग को बेवजह उत्पीड़न का सामना न करना पड़े।

एडिशनल कमिश्नर विवेक आर्या ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और स्पष्ट किया कि विभाग का उद्देश्य किसी भी व्यापारी को परेशान करना नहीं है। यदि किसी व्यापारी को किसी अधिकारी के व्यवहार या कार्यशैली को लेकर समस्या है, तो उसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में चेयरमैन श्री नरेश कुच्छल, अध्यक्ष श्री राम अवतार सिंह, वरिष्ठ महामंत्री श्री मनोज भाटी, श्री दिनेश महावर, श्री ओमपाल शर्मा, श्री पीयूष वालिया, श्री अंकित कौशिक, श्री विक्रांत चौहान, श्री राधे श्याम गोयल, श्री सुभाष त्यागी, श्री सोहनवीर सिंह, श्री महेंद्र कटारिया, श्री मूलचंद गुप्ता, श्री सत्यनारायण गोयल, श्री महेंद्र गोयल सहित अन्य व्यापारी गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post