मयूर विहार की अमन कमेटी ने की कांवड़ियों की सेवा दिया अद्भुत संदेश

 मयूर विहार की अमन कमेटी ने की कांवड़ियों की सेवा दिया अद्भुत संदेश

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाने की अमन कमेटी ने वसुंधरा कैंसर हॉस्पिटल के सामने कांवड़ शिविर में आने वाले कांवड़ियों को पिछले तीन दिनों से सेवाएँ प्रदान की हैं। इस सेवा कार्य में अमन कमेटी के अध्यक्ष रवि सक्सेना, पिंकी त्यागी और पूरी अमन कमेटी टीम के साथ-साथ कई समाजसेवी भी शामिल रहे।

अमन कमेटी के अध्यक्ष रवि सक्सेना ने बताया कि कांवड़ यात्रा हर साल श्रावण मास में करोड़ों की तादाद में कांवड़ियों द्वारा की जाती है। इस यात्रा में भक्त सुदूर स्थानों से गंगा जल से भरी कांवड़ लेकर पैदल चलकर अपने गाँव लौटते हैं। श्रावण की चतुर्दशी के दिन इस गंगा जल से अपने निवास के आस-पास के शिव मंदिरों में भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है।

यह एक धार्मिक आयोजन होने के साथ-साथ इसके गहरे सामाजिक सरोकार भी हैं। कांवड़ के माध्यम से जल की यात्रा का यह पर्व सृष्टि रूपी शिव की आराधना के लिए है। पानी आम आदमी के साथ-साथ पेड़-पौधों, पशु-पक्षियों, धरती में निवास करने वाले हजारों-लाखों तरह के कीड़े-मकोड़ों और समूचे पर्यावरण के लिए बेहद आवश्यक वस्तु है। उत्तर भारत की भौगोलिक स्थिति को देखें तो यहाँ के मैदानी इलाकों में मानव जीवन नदियों पर ही आश्रित है।

अमन कमेटी और समाजसेवियों द्वारा कांवड़ियों को दी गई इन सेवाओं से यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को काफी सहायता मिली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post