पूर्वी दिल्ली में कांवड़ और मुहर्रम को लेकर पुलिस की शांति बैठकें आयोजित
पूर्वी दिल्ली में कांवड़ और मुहर्रम को लेकर पुलिस की शांति बैठकें आयोजित
संवाददाता: कमल प्रजापति ,स्थान: पूर्वी दिल्ली : पांडव नगर और मयूर विहार थानों में अलग-अलग समय पर हुई आवश्यक बैठकें, आपसी भाईचारे और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील
पूर्वी जिले के पांडव नगर और मयूर विहार थानों में कांवड़ यात्रा और मुहर्रम के मद्देनज़र शनिवार को पुलिस प्रशासन द्वारा दो अलग-अलग आवश्यक बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में क्षेत्रीय ताजिए व अखाड़ा आयोजकों, पुलिस मित्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
पहली बैठक शाम 3 बजे थाना पांडव नगर में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता एसीपी रोहतास कुमार एवं एटीओ श्री पंकज कुमार ने की। अधिकारियों ने मुहर्रम पर ताजिए और अखाड़े से जुड़े सभी आयोजकों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसीपी रोहतास कुमार ने कहा कि,
"धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाए, लेकिन अगर कोई व्यक्ति अशांति फैलाता है या अनुचित कार्य करता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
इस मौके पर पुलिस मित्र धर्मेंद्र धामा और दिनेश बंसल ने भी उपस्थित लोगों से अपील की कि कांवड़ और मुहर्रम के अवसर को आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक बनाएं।
इसके बाद शाम 5 बजे दूसरी बैठक थाना मयूर विहार में हुई, जिसकी अध्यक्षता एक बार फिर एसीपी रोहतास कुमार और एटीओ प्रमोद कुमार ने की। इस बैठक में भी विभिन्न समुदायों के आयोजक और सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
प्रमुख उपस्थित लोगों में पुलिस मित्र पिंकी त्यागी, दीपक कुमार, सुभाष चोटाला, नौशाद, अशोक पटेल, रियाजुद्दीन सैफी सहित ताजिए और अखाड़े से जुड़े कई लोग शामिल थे।
सभी ने एक स्वर में कहा कि
"हमारा उद्देश्य धार्मिक आयोजनों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। दिल्ली की पहचान हमेशा से आपसी भाईचारा और सौहार्द रही है और हम उसे बनाए रखेंगे।"
इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य था – धार्मिक आयोजनों के दौरान क्षेत्र में शांति, व्यवस्था और कानून का पालन सुनिश्चित करना। पुलिस और समाज के बीच संवाद और सहयोग की इस पहल को स्थानीय लोगों ने भी सराहा।
Dainik Padtaal की ओर से सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि कांवड़ यात्रा और मुहर्रम जैसे अवसरों पर संयम, समझदारी और परस्पर सम्मान का परिचय दें ताकि दिल्ली की फिजा अमन और भाईचारे से महकती रहे।