नोएडा: व्यापारियों ने अपर जिलाधिकारी के समक्ष उठाईं समस्याएँ, समाधान का मिला आश्वासन

 नोएडा: व्यापारियों ने अपर जिलाधिकारी के समक्ष उठाईं समस्याएँ, समाधान का मिला आश्वासन 

नोएडा, 25 जून 2025। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई के चेयरमैन नरेश कुच्छल के निर्देशन में मनोज भाटी, ओमपाल शर्मा और अंकित कौशिक ने क्लैक्ट्रेट सभागार, सूरजपुर में आयोजित व्यापार बंधु बैठक में हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी मंगलेश दुबे ने की, जिसमें प्रतिनिधियों ने नोएडा के विभिन्न बाज़ारों में व्यापारियों को पेश होने वाली समस्याएँ उजागर कीं और त्वरित समाधान की मांग की।

बैठक में व्यापारियों ने कहा कि नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती से आम जनमानस और व्यापारी दोनों प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने गर्मी को देखते हुए बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करने की मांग की। इसके साथ ही वर्ष 2009-2017 तक की GST बकाया राशि में ब्याज माफी की घोषणा करने का अनुरोध किया गया।

व्यापारियों ने एफएनजी सर्विस रोड (बहलोलपुर पुलिस चौकी से सेक्टर 63ए तक) में ठेलों के अव्यवस्थित लगे होने से यातायात बाधित होने और व्यापार प्रभावित होने का मुद्दा उठाया और प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की। उन्होंने छिजारसी क्षेत्र में एफएनजी रोड का कार्य शीघ्र पूरा कराने, एयरटेल, वोडाफोन और जियो जैसे मोबाइल नेटवर्क सिग्नल में 10% सीमा को बिना नुकसान 20% तक बढ़ाने और कॉल ड्रॉप समस्या के समाधान की मांग की।

साथ ही एनएच-9 के समीप सेक्टर-63 में एसजेएम हॉस्पिटल और शनि मंदिर के बीच सीधा कट बनाने, मामूरा कार मार्केट में सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने, और हरौला एवं सेक्टर-4 के बीच डिवाइडर निर्माण का विरोध किया गया, क्योंकि इससे जाम की समस्या और अधिक गंभीर हो सकती है।

अपर जिलाधिकारी मंगलेश दुबे ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी मुद्दों का समुचित समाधान कराकर व्यापारी प्रतिनिधियों को सूचित किया जाएगा।

बैठक में प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष राम अवतार सिंह, वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, दिनेश महावर, ओमपाल शर्मा, अंकित कौशिक, विक्रांत चौहान, सुभाष त्यागी समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post