एडा में प्रतीक ग्रुप की दो परियोजनाओं में रजिस्ट्री कैंप आयोजित करीब 40 फ्लैट खरीदारों को मिली राहत, प्राधिकरण व स्टांप विभाग की देखरेख में पूरी हुई प्रक्रिया

एडा में प्रतीक ग्रुप की दो परियोजनाओं में रजिस्ट्री कैंप आयोजित
करीब 40 फ्लैट खरीदारों को मिली राहत, प्राधिकरण व स्टांप विभाग की देखरेख में पूरी हुई प्रक्रिया


 नोएडा, 9 मई  सेक्टर-67 स्थित प्रतीक ग्रुप के कार्यालय में शुक्रवार को प्रतीक ग्रुप की दो परियोजनाओं — प्रतीक एडिफाइस (सेक्टर-107) और प्रतीक स्टाइलहोम (सेक्टर-45) के फ्लैट खरीदारों के लिए एक विशेष रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में करीब 40 फ्लैट बायर्स के पक्ष में रजिस्ट्री की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। सुबह 10 बजे शुरू हुए इस कैंप में स्टांप एवं पंजीकरण विभाग के साथ नोएडा प्राधिकरण और प्रतीक ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पूरे आयोजन की देखरेख और मॉनिटरिंग में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती गई।


 इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों में प्रमुख रूप से उपायुक्त स्टांप अरुण कुमार मिश्र, सहायक आयुक्त स्टांप बीएनएस वर्मा, सब-रजिस्ट्रार नोएडा प्रथम यशवंत कुमार सिंह, सब-रजिस्ट्रार नोएडा द्वितीय अशोक कुमार सिंह, प्रतीक ग्रुप के प्रबंधक विवेक गोयल और चेयरमैन प्रशांत तिवारी शामिल रहे। इन अधिकारियों ने खरीदारों को समय से रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी कराने में सहयोग दिया और मौके पर आवश्यक मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया।

प्रतीक ग्रुप द्वारा वर्षों से लंबित चल रही रजिस्ट्रियों को पूरा करने के उद्देश्य से इस कैंप का आयोजन किया गया था। खरीदारों के अनुसार, यह कदम लंबे समय से प्रतीक्षित था और इससे उन्हें अब अपने फ्लैट पर कानूनी स्वामित्व मिलने की उम्मीद जगी है। नोएडा प्राधिकरण ने इस पहल को "ईज ऑफ लिविंग" और "रियल एस्टेट में पारदर्शिता" की दिशा में सराहनीय बताया है। प्राधिकरण अधिकारियों का मानना है कि इस तरह के आयोजनों से आम जनता का विश्वास बिल्डरों और शासन-प्रशासन पर मजबूत होता है। प्रतीक ग्रुप ने आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में इसी प्रकार के और भी कैंप लगाए जाएंगे ताकि बाकी बचे हुए खरीदारों को भी राहत मिल सके। समूह का उद्देश्य सभी फ्लैट बायर्स को उनका वैध अधिकार दिलाना है।

इस अवसर पर स्टाम्प एवं पंजीकरण विभाग, नोएडा प्राधिकरण एवं प्रतीक ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से:

  • अरुण कुमार मिश्र, उपायुक्त-स्टाम्प

  • श्री बीएनएस वर्मा, सहायक आयुक्त-स्टाम्प

  • श्री यशवंत कुमार सिंह, सब-रजिस्ट्रार, नोएडा प्रथम

  • श्री अशोक कुमार सिंह, सब-रजिस्ट्रार, नोएडा द्वितीय

  • श्री विवेक गोयल, प्रबंधक, प्रतीक ग्रुप

  • प्रशांत तिवारी, चेयरमैन, प्रतीक ग्रुप

ने पूरी प्रक्रिया की निगरानी की और होमबायर्स को हर संभव सहायता दी।

इस आयोजन के माध्यम से प्रतीक ग्रुप द्वारा वर्षों से लंबित फ्लैट्स की रजिस्ट्री को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे खरीदारों में भरोसा बढ़ा है। नोएडा प्राधिकरण ने भी इस पहल को सराहा और इसे “ईज ऑफ लिविंग” और “रियल एस्टेट पारदर्शिता” की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।



Post a Comment

Previous Post Next Post