नोएडा "व्यापारी प्रतिनिधिमंडल ने जीएसटी कमिश्नर संदीप भागिया का किया स्वागत, समस्याओं के समाधान का मिला भरोसा"
![]() |
व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा |
नोएडा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई के चेयरमैन नरेश कुच्छल के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा के नव नियुक्त जीएसटी कमिश्नर श्री संदीप भागिया से मुलाकात कर उनका पुष्पगुच्छ व मिठाई भेंट कर जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष राम अवतार सिंह ने कमिश्नर को जीएसटी से जुड़ी व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पंजीकृत व्यापारियों के लिए ₹10 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा निर्धारित किया गया है, लेकिन अधिकतर व्यापारियों को इसकी जानकारी नहीं है। इस योजना की जानकारी सभी व्यापारी वर्ग तक सुनिश्चित कराई जाए।
राम अवतार सिंह ने कहा कि छोटे व्यापारियों को जीएसटी पोर्टल पर तकनीकी समस्याएं, विभागीय नोटिसों व जटिल प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ता है, जिनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान आवश्यक है।
इस पर जीएसटी कमिश्नर संदीप भागिया ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि विभाग व्यापारियों की सभी समस्याओं का समाधान त्वरित और पारदर्शी तरीके से करेगा। उन्होंने कहा कि— "अगर किसी व्यापारी को जीएसटी से संबंधित कोई समस्या है, तो वह विभागीय अधिकारियों या मुझसे सीधे संपर्क कर सकता है। हर समस्या को गंभीरता से लिया जाएगा और समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।"
इस अवसर पर व्यापार मंडल से जुड़े कई वरिष्ठ पदाधिकारी व व्यापारी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
नरेश कुच्छल (चेयरमैन), राम अवतार सिंह (अध्यक्ष), मनोज भाटी (वरिष्ठ महामंत्री), दिनेश महावर, ओमपाल शर्मा, विक्रांत चौहान, संदीप चौहान, सुभाष त्यागी,मूलचंद गुप्ता, राधेश्याम गोयल, सत्य नारायण गोयल, पीयूष वालिया, पंडित केशव आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी व्यापारियों ने जीएसटी विभाग से व्यापारी हित में शीघ्र निर्णयों की अपेक्षा जताई और नई जिम्मेदारी के लिए श्री संदीप भागिया को शुभकामनाएं दीं।
📌 प्रस्तुति: dainikpadtaal.com
📹 वीडियो देखें: DPTV YouTube चैनल