राष्ट्रीय हनुमान दल ने बंगाल में बन रही बाबरी मस्जिद के नाम पर जताया विरोध, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन
गौतम बुद्ध नगर
राष्ट्रीय हनुमान दल के जिला गौतम बुद्ध नगर एवं नोएडा महानगर के पदाधिकारियों ने आज गौतम बुद्ध नगर जिला कार्यालय पर देश के माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृहमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर पश्चिम बंगाल में बाबर के नाम से बन रही मस्जिद को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया।
ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय हनुमान दल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बाबर जैसे आक्रांता के नाम पर किसी भी धार्मिक स्थल का निर्माण देश की सामाजिक एकता और भावनाओं के विपरीत है। संगठन ने मांग की कि पश्चिम बंगाल में बन रही उक्त मस्जिद का नाम तत्काल प्रभाव से बदला जाए।
राष्ट्रीय हनुमान दल के पदाधिकारियों ने कहा कि बाबर का नाम भारतीय इतिहास में अत्याचार और आक्रमण से जुड़ा हुआ है, ऐसे में उसके नाम पर किसी धार्मिक स्थल का निर्माण आम नागरिकों की भावनाओं को आहत करता है। संगठन ने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित निर्णय लेने की अपील की है।
इस अवसर पर गौतम बुद्ध नगर जिला अध्यक्ष उपदेश तिवारी, नोएडा महानगर अध्यक्ष ठाकुर संजीव चौहान, जिला उपाध्यक्ष धर्मेश कुमार, जिला महासचिव राहुल मिश्रा, जिला मंत्री सुनील ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष भीम सिंह चौहान सहित अन्य संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहे।
नोएडा महानगर अध्यक्ष ठाकुर संजीव चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय हनुमान दल देश की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत की रक्षा के लिए सदैव संघर्ष करता रहेगा और इस विषय पर संगठन की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।
