मानसून से पहले सफाई, अतिक्रमण हटाने और सड़क सुधार को लेकर नोएडा प्राधिकरण सीईओ ने दिए कड़े निर्देश

 

मानसून से पहले सफाई, अतिक्रमण हटाने और सड़क सुधार को लेकर  नोएडा प्राधिकरण सीईओ ने दिए कड़े निर्देश

Source : नोएडा प्राधिकरण

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. ने सोमवार को कार्यालय में अधिकारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में साफ-सफाई, जलभराव, सड़क सुधार, वेंडिंग व्यवस्था और अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। सीईओ ने साफ शब्दों में कहा कि मानसून से पहले शहर को गंदगी, कूड़े, मलबे और जलभराव से मुक्त किया जाए। इसके लिए एक महीने की विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए, जिसमें सभी नालों, नालियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई दो शिफ्टों में की जाएगी।


प्राधिकरण ने 12 प्रमुख क्षेत्रों को "ज़ीरो टॉलरेंस ज़ोन" घोषित किया है, जहां सफाई, अतिक्रमण हटाने और वेंडिंग व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इन क्षेत्रों में सेक्टर-18 और अट्टा मार्केट, ब्रह्मपुत्र मार्केट, डीएससी रोड, एमपी-3 रोड, एमिटी यूनिवर्सिटी सेक्टर-125, सैमसंग रोड फेज-2, फोर्टिस चौक सेक्टर-62, हाजीपुर रोड सेक्टर-104, सेक्टर 57 से 62 मार्ग, एमपी-2 रोड (सेक्टर-18 से मिजोरी गांव तक) शामिल हैं।

हर क्षेत्र में एक त्वरित कार्यवाही टीम (QRT) बनाई जाएगी जो शिकायत मिलने पर तुरंत मौके पर कार्रवाई करेगी। सफाई के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती बरती जाएगी, दुकानदारों को डस्टबिन रखना अनिवार्य किया जाएगा और अवैध वेंडरों को हटाने के लिए आवश्यकता अनुसार जेसीबी और हाईवा मशीनें लगाई जाएंगी।

समीक्षा में कई प्रमुख स्थानों पर बुनियादी ढांचे के सुधार को भी प्राथमिकता दी गई। जैसे फोर्टिस चौक पर रोड चौड़ीकरण और पोल शिफ्टिंग, एमपी-1 रोड पर डबल पोल स्ट्रक्चर को भूमिगत करना, सेक्टर 28 से 61 तक एलिवेटेड रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाना, और नोएडा एक्सप्रेसवे के सेंट्रल वर्ज में सुधार। जल विभाग को 13 मई से सार्वजनिक स्थलों पर ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

नियोजन विभाग को निर्देश दिए गए कि सभी जोनों में अवैध व्यवसायिक गतिविधियों की पहचान की जाए, 300 वर्गमीटर से बड़े प्लॉट पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाना अनिवार्य होगा, और 5000 वर्गमीटर से बड़े भवनों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

सड़क सुरक्षा के लिए सेक्टर 17, 57 और 58 के बीच ट्रैफिक पोल व ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने, मेट्रो स्टेशनों के नीचे स्ट्रीट लाइट लगाने और पेड़ों की छंटाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि सभी विभाग समयबद्ध रूप से कार्य सुनिश्चित करें और कार्यों की निगरानी के लिए जोनल अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए यह अभियान बेहद अहम माना जा रहा है।

Source : NOIDA Authority


Post a Comment

Previous Post Next Post