अटेरेना गांव में UPSC परीक्षा में 140वीं रैंक हासिल करने पर प्रीति चौहान का भव्य स्वागत
अटेरेना (TDI सिटी):
आज अटेरेना गांव की चौपाल पर पूरे क्षेत्रवासियों की ओर से UPSC परीक्षा में पूरे भारत में 140वीं रैंक प्राप्त करने वाली प्रीति चौहान का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
प्रीति चौहान के सम्मानअटेरेना गांव में UPSC परीक्षा में 140वीं रैंक हासिल करने पर प्रीति चौहान का भव्य स्वागत में TDI सिटी गेट पर फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों और डीजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। क्षेत्रवासियों में खुशी और उत्साह का अलग ही माहौल देखने को मिला। TDI सिटी से अटेरेना गांव तक एक विशाल रैली निकाली गई, जिसके बाद प्रीति चौहान को गांव की चौपाल तक लाया गया।
समारोह में प्रगतिशील किसान जयेन्द्र चौहान, करणी सेना के प्रदेश संगठन महामंत्री दीपक चौहान, सरपंच रविंद्र चौहान, पूर्व सरपंच प्रवीण चौहान, ब्लॉक समिति अटेरेना के सदस्य दीपक, मान सिंह चौहान, और पप्पू सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर प्रीति का सम्मान किया।
इसी अवसर पर CA निकिता चौहान और CA प्रियंका मित्तल का भी सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।
अपने संबोधन में प्रीति चौहान ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कठिन परिश्रम किया है। रिजल्ट देखने के बाद वह भावुक होकर रो पड़ी थीं, जिसे देखकर उनकी मां ने उन्हें गले लगाया। प्रीति ने बताया कि वह अपने पद के माध्यम से देश और समाज की सेवा करेंगी। साथ ही उन्होंने गांव के अन्य बच्चों से भी मेहनत करने और सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी।
दीपक चौहान और जयेन्द्र चौहान ने अपने संदेश में कहा कि प्रीति चौहान से प्रेरणा लेकर क्षेत्र के अन्य बच्चे भी शिक्षा के क्षेत्र में गांव और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
समारोह में नंदकिशोर चौहान, गुलशन राजपूत, सुभाष शिशोदिया, मान सिंह चौहान, नरेश प्रधान, किरणपाल प्रधान, जयभगवान चौहान, कैलाश, वेदांत चौहान, वेद, पप्पू मेंबर, सुभाष पंच, राज मेहरा, राजेश नंबरदार, महेंद्र नंबरदार, ओमवीर चौहान सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पूरे गांव में खुशी का माहौल रहा और अटेरेना ने एक बार फिर साबित किया कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
Congratulation
ReplyDelete