नोएडा के मामूरा गांव की गली नंबर 7 और 5% प्लॉट बना गंदगी का अड्डा, प्रशासन नदारद!

नोएडा के मामूरा गांव की गली नंबर 7 और 5% प्लॉट बना गंदगी का अड्डा, प्रशासन नदारद!


नोएडा, मामूरा (गली न. 7 व 5% प्लॉट) से विशेष रिपोर्ट
नोएडा जैसे हाईटेक शहर के बीचों-बीच स्थित गांव मामूरा की गली नंबर 7 और 5% प्लॉट इलाके में गंदगी और बदहाली का आलम इस कदर है कि लोगों का जीवन दूभर हो गया है। यहां ना तो नियमित सफाई हो रही है और ना ही नगर प्रशासन की कोई निगरानी। जगह-जगह कूड़े के ढेर, सीवर ओवरफ्लो और जलभराव जैसी समस्याओं ने स्थानीय निवासियों की परेशानी बढ़ा दी है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि सफाई कर्मचारी महीनों से दिखाई नहीं दिए हैं और न ही कोई अधिकारी इलाके की स्थिति देखने आया है। बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है, बुजुर्गों और महिलाओं को बदबू और कीचड़ से होकर निकलना पड़ रहा है। लोग खुद अपने स्तर पर सफाई करने को मजबूर हैं।

प्रशासन पर उठ रहे सवाल
लोगों का आरोप है कि जब वोट मांगने का समय आता है, तो नेता और अफसर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद इलाके की सुध लेने कोई नहीं आता। अब सवाल ये है कि नोएडा जैसे स्मार्ट सिटी का सपना ऐसे हालात में कैसे पूरा होगा?

जनता की अपील
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण से गुहार लगाई है कि तत्काल गली नंबर 7 और 5% प्लॉट में सफाई व्यवस्था बहाल की जाए और जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई हो।

Comments

Popular posts from this blog

अटेरेना गांव में UPSC परीक्षा में 140वीं रैंक हासिल करने पर प्रीति चौहान का भव्य स्वागत

नोएडा: नशे में धुत पति ने पत्नी की उंगली दांत से काटकर अलग की, मामला दर्ज

नोएडा राजपूत समाज द्वारा महाराणा प्रताप जयंती 2025 के उपलक्ष्य में 11 मई 2025 को एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।